स्वचालित कैमरों से अपराध पर लगेगा अंकुश

in #etah9 months ago

नगर को मिलेगी सीसीटीवी सुरक्षा, मुख्य स्थानों पर लगेंगे स्वचालित कैमरे -

IMG-20240103-WA0078.jpg

महानगरों की तर्ज पर अब नगर की निगरानी करेगी तीसरी आंख
नए साल में नगर पंचायत वासियों को सीसीटीवी सुरक्षा की सौगात
स्वचालित कैमरों से अपराध पर लगेगा अंकुश
नए साल पर अब जैथरा नगर में खुशियों की अनोखी सौगात के रूप में आधुनिक सीसीटीवी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। नगर पंचायत द्वारा नगर की ज्यादा भीड़ वाली जगहों, स्कूल और चौराहों पर स्वचालित कैमरों को लगवाया जा रहा है। नगर के मुख्य मुख्य स्थानों को चिन्हित किया गया है। पोल लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है। कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
नगर विकास कार्यक्रम के तहत जैथरा नगर में सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख स्थानों पर स्वचालित कैमरे लगाये जा रहे हैं। जिससे नगर वासियों की सुरक्षा में इजाफा किया जा सकेगा। अपराधी भी सीसीटीवी की नजर में आने से बचेगा। जिससे नगर में अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस भी अपराधियों तक जल्द पहुंच जाएगी और घटनाओं के अन्वेषण में भी काफी मदद मिलेगी।
युवा नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने बताया योजना के पहले फेस में 17 स्वचालित सीसीटीवी कैमरे नगर के प्रमुख स्थानों पर लगवाए जा रहे हैं। नगर में जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ला नेहरू नगर तिराहा, मुख्य बाजार चौराहा, जखा मार्ग अस्पताल चौराहा, कुरावली मार्ग तिराहा, बारहद्वारी मंदिर की चारों दिशाओं में, मैन मार्केट सहित प्रमुख स्थानों पर कैमरा लगेंगे। जिसके सापेक्ष चयनित स्थानों पर पोल लगना शुरू हो गए हैं।