एटा में आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित और SBI के CJM ने किसानों को बांटे 1.5 करोड़ के ऋण

in #etah2 years ago

IMG-20220930-WA0033.jpgएटा से आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट...

एंकर - एटा में आनंदा डेयरी और स्टेट बैंक ने किसानों को लेकर एक सयुंक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे 350 किसानों को अनंदा डेयरी के एमडी और एसबीआई बैंक के सीजेएम ने 1.5 करोड़ रुपये का लोन कर किसानों को चेक देते हुए लाभान्वित किया गया, वही महिला द्वारा दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया और जिले के किसानों को भारतीय स्टेट बैंक और आनंदा डेयरी ने ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत 350 महिला एवं पुरूष किसानों को 1.5 करोड़ का लोन न्यूनतम ब्याज दर पर बिना सिक्योरिटी जमा किए हुए लोन को आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित और भारतीय स्टेट बैंक के चीफ जनरल मैनेजर कल्पेश आवासीय ने वितरण किया गया है। वही जब हमने ने भारतीय स्टेट बैंक के चीफ जनरल मैनेजर कल्पेश आवासीय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह लोन उन्हीं किसानों को दिया गया है, जो आनंदा डेयरी से जुड़े हुए हैं,जिससे किसानों को पशु पालन करने में प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी,आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि आनंदा उत्तर प्रदेश के 6000 गांवो के किसानों से सीधे तौर पर दूध खरीद रही है और किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहन किया ,जिससे किसानों की आय बढ़ सके और साथ मैं बताया कि आनंदा पशु आहार खल खिलाने से पशुधन तुरंत बढ़ता है, चेयरमैन ने बताया कि आनंदा की डॉक्टरों की टीम निशुल्क काम कर रही है जो गांव गांव में जाकर पशुओं की नस्ल सुधार का कार्य करती है, वही आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में रोजगार देना शुरू कर दिया है, वही आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से जुड़ी हुई हैं जिनकी पेमेंट डिजिटल की जाती है,आनंदा डेयरी अपने प्लांट में बिना हाथ से टच किए हुए प्रोडक्ट उत्पाद करती है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है, वही आनंदा डेयरी "लोकल फॉर ग्लोबल" पर भी काम कर रही है, आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं,इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित,एवं भारतीय स्टेट बैंक के जीएम राजेश पटेल, उप महाप्रबंधक राजीव रतना श्रीवास्तव दिल्ली,राकेश डीजीएम जोन आगरा, रवींद्र कुमार आरबीओ 5 आगरा जोन, श्रींमति इंदु ठाकुर मैनेजर दिल्ली ,ब्रांच मैनेजर एटा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बाईट-1- राधेश्याम दीक्षित, एमडी, आनंदा डेयरी उ.प्र.।

बाईट-2- कल्पेश आवासीय, स्टेट बैंक, चीफ जनरल मैनेजर।Screenshot_20220930-212005.jpgScreenshot_20220930-212014.jpgIMG-20220930-WA0038.jpgIMG-20220930-WA0037.jpg