एटा नगरपालिका बनी नरक पालिका,शहर वासियों ने DM से की शिकायत।

in #etah2 years ago

एटा से आर. बी.द्विवेदी की रिपोर्ट...

एटा - एटा नगर पालिका बनी अब नरक पालिका शहर के अलग अलग हिस्सों में बने हुए है कूड़े के ढेर आम जन इस गंदगी से पनपने वाली बीमारियों को लेकर चिंतित है लेकिन एटा की चैयरमेन और इओइस गंदगी को लेकर कतई गंभीर नही दिख रहे है इस गंदगी को लेकर शहर वासी अपने मोबाइल से गंदगी का फोटो खींचकर चैयरमेन और वार्ड मेम्बरों को भेज रहे है लेकिन अभी तक गंदगी साफ नही की गई है उसको लेकर शहर वासी लोग काफीपरेशानदिख रहे है। वही एटा के अंतर्गत आने वाले चित्रगुप्त कॉलोनी बनगांव रोड पर लगभग 1 सप्ताह से कूड़ा पड़ा हुआ है भारी समस्या हो रही है कि रोड के इस तरफ़ वार्ड नंबर 9 है और दूसरी तरफ वार्ड नंबर 19 है अब कूड़ा किस वार्ड के कर्मचारी उठाएं क्योंकि यहां एक और समस्या है कि यहां कूड़ा पड़ता है वार्ड नंबर 19 में और डालने वाले हैं 9 वार्ड के लोग, वही जब एटा चेयरमैन साहब अपनी जिम्मेदारी अधिकारियों के ऊपर डालकर चेयरमैन अपना बचाव करते हुए अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते है, वही अगर इस एटा नगर पालिका को एटा नरक पालिका कहा जाए तो कोई गुरेज नहीं होगा, क्योंकि शहर में जगह जगह गंदगी को देखा जाए तो अब इस नगरपालिका को नरक पालिका कहना कोई गलत नही होगा, इस नगरपालिका पूरे शहर को नर्क बना दिया है अब आप अनुमान लगाइए एक हफ्ते से कूड़ा नहीं उठा है तो कूड़े में कितने कीटाणु पैदा होंगे जो बीमारियों को बढ़ावा देंगे परंतु नगरपालिका के किसी भी कर्मचारी या चेयरमैन को कोई मतलब नहीं है क्षेत्रीय लोगों ने एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल से शिकायत कर अनुरोध किया है कि वो इस कूड़े के ढेर को हटवाने के लिए आदेश पारित करIMG-20220508-WA0034.jpgते हुए लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही जरूर करवाएं।