एटा में पुलिस की दिखी मानवता की मिशाल...सुल्प आहार के बाद कावड़ को कंधे पर रखकर कर रही है जनसेवा

in #etah2 years ago

Screenshot_20220801-001616.jpg
एटा से आर.बी.द्विवेदी की खास रिपोर्ट...

एटा - एटा में पुलिस की दिखी मानवता...कावड़ियों को सुल्प आहार और फल दवाई वितरण के बाद पुलिसकर्मी उनकी कावड़ को कंधे पर रखकर दे रहे है मानवता की मिशाल, वसुंधरा चौकी के चौकी प्रभारी विपिन कुमार और उनके साथी पुलिस कर्मी चौकी के सामने केम्प लगाकर कांवड़ियों को सुरक्षा देते हुए कर रहे है कांवड़ियों की जनसेवा, थाना अवागढ़ प्रभारी फूलचंद्र और वसुंधरा चौकी प्रभारी और उनकी टीम कर रही है कावड़ियों की जनसेवा, और कांवड़िये कह रहे है वाह एटा पुलिस वाह, वही एटा के लोगो मानना है कि उत्तरप्रदेश पुलिस की कुछ लोगों की बजह से बिगड़ती हुई छवि को एटा पुलिस द्वारा मानवता भरे किये जा रहे कार्यो से छवि को बदलने का होगा सार्थक प्रयाश, जिसकी सुरुआत जनपद से हो चुकी है जिसकी लोग जमकर कर रहे है प्रशंशा, वही क्षेत्रीय लोग और मध्य्प्रदेश और राजस्थान से काँवर लेकर आ रहे कांवड़िये थाना प्रभारी फूलचंद्र और चौकी प्रभारी वसुंधरा एसआई विपिन कुमार और उनकी पुलिस टीम की जमकर कर रहे है प्रशंशा, वही एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के कावड़ियों की हर संम्भव मदद के निर्देश का जनपद पुलिस कर रही है शत प्रतिशत पालन, थाना अवागढ़ के वसुंधरा चौकी क्षेत्र के आगरा रोड़ पर केम्प लगाकर कांवड़ियों की थाना अवागढ़ की वसुन्धरा चौकी पुलिस कर रही है खूब जनसेवा।Screenshot_20220801-001626.jpgScreenshot_20220801-001755.jpg![Screenshot_20220801-001707.