एटा में एक कोतवाल डॉक्टर बदमाशों,गुंडे,मवालियों का ढंग से कर रहा है इलाज,बदमाशों में हड़कम्प

in #etah2 years ago

एटा से आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट...

एटा - खबर एटा जनपद से है जहां एटा कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह राघव आये फूल एक्शन में...डॉ0 एसएचओ कोतवाली नगर एटा कोतवाली नगर क्षेत्र में बदमाशों और गुंडे,मवालियों का तरीके से इलाज कर सुधारने का कर रहे है बड़ा प्रयाश, बदमाशों,गुंडे,मवालियों में IMG-20220906-WA0047.jpgमचा हड़कम्प, एटा कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह राघव ने अपराध और अपराधियों को लेकर बनाया है एक नया रोडमैप, कोतवाली नगर पुलिस शहर में कर रही है दिन और रात्रि में रोज पैदल और बाइक मार्च कर रहे है आज पैदल मार्च के दौरान पार्क में 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए संतोष जनक जबाब ना देने पर भेजा कोतवाली नगर थाने में आवारा,मवालियों और मनचलों में मचा भारी हड़कम्प, वही शहर के सुनहरी नगर पार्क,शहीद पार्क,मेहतापर्क,शांति नगर में संचालित कोचिंग सेंटरों के आसपास अनावश्यक घूमते आवारा मनचलों को लेकर कोतवाल डॉ0 सिंह ने दिए सख्त निर्देश,अब मनचलों और आवाराओं की खैर नहीं, पुलिस ऐसे लोगों पर करेगी सख्त कार्यवाही, वही विना काम के घूमते हुए मिलने पर की जायेगी गुंडा,मवालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही और कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने चार्ज सम्हालते ही मनचलों और आवारागर्दी करने वाले आवारागर्दी करने वाले बदमाशो पर अब रहेगी विशेष नजर,कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह सहित कोतवाली नगर क्षेत्रीय पुलिस रोज कर रही है दिन और रात्रि में पैदल और बाइक मार्च,वही पैदल मार्च के समय सुनहरी नगर पार्क में बिना काम के बैठे और रंगवाजी कर रहे एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर भेजा कोतवाली नगर, एटा सिटी कोतवाल डॉ0 सुधीर कुमार सिंह राघव ने उनके घर वालों को कोतवाली नगर बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए तब छोड़ा, और आगे के लिए किया सतर्क,अगर अब आगे ये आवारा गर्दी करते मिले तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जाएंगे जेल, कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह की सख्त कार्यवाही से अपराधी और मनचलों में मचा हड़कम्प, वही पैदल मार्च करते हुए इस मौके पर कोतवाली नगर के तेजतर्रार एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह राघव,इंद्रपुरी चौकी प्रभारी संजय सिंह,गोदाम चौकी प्रभारी विजय सिंह, पटियाली गेट चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर, मंडी चौकी प्रभारी के.के लोधी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद।*

एटा से आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट...IMG-20220906-WA0048.jpgIMG-20220906-WA0042.jpgScreenshot_20220907-010543.jpg