एटा में भिखारी बनकर घूमने वाला शख्स निकला गुजरात का रिटायर्ड सीनियर बैंक मैनेजर

in #etah2 years ago

एटा से आर.बी.द्विवेदी की खास रिपोर्ट...

"एटा में भिखारी बन कर फ़टे हुए कपड़ों में घूमने वाला शख्स निकला गुजरात का रिटायर्ड सीनियर बैंक मैनेजरScreenshot_20220705-140406.jpg, चार महीने से था लापता"

एटा::आपको अवगत करा दे कि गुजरात के रहने वाले दिनेश पटेल कई महीनों से भिखारी बनकर एटा शहर में फ़टे हुए कपड़ों में घूम रहे थे, दिनभर भीख मांगते फिर रात में बस स्टैंड पर सो जाते थे कोई उनसे बात करता था तो वो उस बियक्ति से फर्राटेदार इंग्लिश में बात करते थे वही जब लोगो की नजर उन पर पड़ी तो मानसिक रूप से बीमार दिनेश पटेल से परिवार के बारे में पूछ्ते थे तो दिनेश अपने बारे में कुछ भी बता नही पाते थे।

"दिनेश पटेल को थाने लाकर पुलिस ने खंगाली जानकारी"

जानकारी होने पर कोतवाली नगर पुलिस पहुंच गयी और दिनेश पटेल को थाने ले आयी, जहां पुलिस ने दिनेश पटेल से बात की तब इंटरनेट के माध्य्म से दिनेश नवसारी जिला का नाम डालकर गूगल पर सर्च किया तो जानकारी खंगाली तो गुजरात के जिला नवसारी के थाना चिखली के थाना पुलिस का नम्बर मिला,एटा पुलिस ने संपर्क किया पूरा बताया तब पता लगा कि थाने में 2 अप्रैल 2022 को दिनेश पटेल के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज है, थाने से ही दिनेश के परिवारवालों के एड्रेस और फोन नंबर की जानकारी हो सकी।

"सीनियर बैंक मैनेजर दिनेश 2 अप्रैल को हुए थे गुजरात के नवसारी जिला से लापता"

मानसिक रूप से बीमार दिनेश भाई पटेल गुजरात के जिला नवसारी व थाना चिखली के रानवेरी गांव के निवासी हैं, जो 2 अप्रैल को लापता हो गए थे जिसकी सूचना दिनेश के परिजनों ने थाने में दे दी थी, परिजनों ने फोन पर बताया था कि दिनेश पटेल बैंक में मैनेजर और जनरल मैनेजर के पद पर रह कर 2009 में रिटायर हो चुके हैं गुजरात से दिनेश पटेल एटा कैसे पहुंचे यह न तो दिनेश बता पर रहे है और न ही उनके परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी है।

"एटा के लोगों और एटा पुलिस के सहयोग से दोबारा परिजनों से मिलेंगे"

इस सम्बन्ध में एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को 2 जुलाई को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टैंड पर घूम रहा है, पुलिस ने पहुँच कर बातचीत की और काफ़ी प्रयास कर के उनका एड्रेस निकाला, जिसके बाद उनके परिजनों से संपर्क कर एटा पुलिस के द्वारा दिनेश पटेल के परिवार वालों को जानकारी देने पर उनके परिवार वाले सुपुर्दगी लेने के लिए गुजरात से निकल चुके हैं, उनके घर वालों के आने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप कर उन्हें गुजरात के जिला नवसारी भेज दिया जाएगा।Screenshot_20220705-140359.jpgScreenshot_20220705-140403.jpgScreenshot_20220525-105757.jpg