एटा में नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,1 की मौत,एक दर्जन सवारी हुई घायल

in #etah2 years ago

एटा से आर. बी.द्विवेदी की खास रिपोर्ट...

एटा - एटा में नेशनल हाईवे पर 2 रोडवेज बसों में हुआ भीषण सड़क हादसा...1 चालक की मौत,एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल, 2Screenshot_20220705-113759.jpg की हालत गंभीर,

खड़ी रोडवेज बस में दूसरी रोडवेज बस ने मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में एक चालक की मौत 1 दर्जन से ज्यादा सवारी हुई घायल, 8 गंभीर घायलों को किया आगरा रैफर,

सूचना पर पहुँची पुलिस ने 13 घायल सवारियों को एटा मेडीकल कॉलेज में कराया एडमिट,

चिकित्सकों ने 8 घायलों की हालत गंभीर देख आगरा हायर सेंटर किया रैफर,

डॉक्टरों ने बताया एक सवारी की हुई मौत, 8 को किया गया आगरा हायर सेंटर रैफर,

बस में चारो तरफ मची चीत्कार,यदि बस में सवार लोगों की मानें तो रोडवेज के ड्राईवर ने भोगांव होटल पर शराब पी थी,ड्राइवर शराब पीकर चला रहा था रोडवेज बस,

शराब के नशे में ड्राईवर ने ओवरटेक करने के चक्कर मे कन्नौज डिपो की बस ने सिकंदराबाद डिपो की खराब खड़ी बस में मारी पीछे से टक्कर,

घटना के बाद मेडीकल कॉलेज पहुँचे एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह,एडिशनल एसपी धनजंय सिंह कुशवाहा, अपरजिलाधिकारी(प्रशासन) आलोक कुमार सहित भारी पुलिस बल हॉस्पिटल पर मौजूद,

थाना मलावन क्षेत्र के हाई वे पर स्थित सैथरी चौकी के पास हुआ सड़क हादसा।

बाईट-1- महीपाल, बस में सवार यात्री।

बाईट-2- डॉ0 मधुप, वरिष्ठ चिकित्सक (मेडीकल कॉलेज एटा)।

बाईट-3- आलोक कुमार, अपरजिलाधिकारी एटा।

बाईट-4- उदयशंकर सिंह, एसएसपी एटा।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।Screenshot_20220705-113811.jpgScreenshot_20220705-113841.jpgScreenshot_20220705-113823.jpgScreenshot_20220705-113720.jpgScreenshot_20220705-113745.jpgScreenshot_20220705-113907.jpgScreenshot_20220705-113858.jpgScreenshot_20220705-113902.jpg