Agra: डीएम ने परखे सेना भर्ती स्थल के इंतजाम, जलभराव की समस्या दूर करने के दिए निर्देश

in #etah2 years ago

आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर सेना भर्ती मेला लगा है। मंगलवार और बुधवार हुई बारिश के कारण कई जगह जलभराव की समस्या है, जिसे दूर कराने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।Screenshot_2022-09-21-15-38-48-37_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
आगरा में अग्निपथ सेना भर्ती के दूसरे दिन कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों संग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ड्यूटी, आकस्मिक चिकित्सा, सफाई, पेयजल आदि इंतजाम परखे। एडीएम सिटी अंजनी कुमार, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट आदि को निर्देश दिए। कई जगह जलभराव की समस्या है, जिसे दूर कराने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें 12 जनपदों आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज के युवा शामिल हो रहे हैं। इसमें 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। पहले दिन के लिए कासगंज और ललितपुर के 7129 ने पंजीकरण कराया था। मगर, 5170 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 1959 नहीं आए। वह अनुपस्थित हो गए।
बुधवार को ललितपुर जनपद की ललितपुर, महरौनी, झांसी जनपद की मोठ, धरौली, मऊरानीपुर, गरौठा तहसील के युवा शामिल हुए। इसके लिए 5913 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। मंगलवार रात से ही भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं का आना शुरू हो गया। बुधवार को हुई बारिश में भी युवाओं का जोश हाई रहा। अग्निवीर बनने के लिए सैकड़ों युवा मैदान में डटे रहे।