20 करोड़ रुपये से बदलेगी आगरा रोड की सूरत

in #etah2 years ago

20 करोड़ रुपये की लागत से आगरा रोड और उससे जुड़े गांवों की सूरत बदलने वाली है।नगर आयुक्त ने सासनी गेट से आगरा रोड मुकुंदपुर तक जलनिकासी का समाधान ढूंढ लिया है।Screenshot_2022-09-14-06-30-30-33_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
20 करोड़ रुपये की लागत से आगरा रोड और उससे जुड़े गांवों की सूरत बदलने वाली है। नगर आयुक्त ने सासनी गेट से आगरा रोड मुकुंदपुर तक जलनिकासी का समाधान ढूंढ लिया है। इसके लिए अब नाला निर्माण की डीपीआर तैयार करने में जल निगम जुट गया है।

आगरा रोड के निकट मुकुंदपुर, सासनी गेट चौराहा, आगरा रोड से जुड़े छोटे-बड़े गांवों को जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलने वाली है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि आगरा रोड पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पंप का निर्माण सराय बुर्ज मोड़ पर किया गया है। ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण सराय बुर्ज मोड़ पर जल निगम को धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। आगरा रोड पर लगभग 32 लाख की लागत से ग्रेडियंट परिवर्तन के लिए 300 एमएम डायमीटर की 350 मीटर पाइप लाइन बिछाने का होगा। ब्यूरो