बैंगलोर की खराब शुरुआत, दूसरे ओवर में लगा पहला झटका, विराट कोहली सात रन बनाकर आउट

in #etah2 years ago

Screenshot_2022-05-27-19-58-51-99_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
IPL 2022 Qualifier 2 RR vs RCB (Rajasthan vs Bangalore) Live Score: आईपीएल 2022 में आज दूसरा क्वॉलिफायर खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे फाइनलिस्ट का पता चलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विराट फिर फेल
विराट कोहली एक बार फिर से बड़े मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह आठ गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे सैमसन के हाथों कैच कराया। दो ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 13/1, फाफ डुप्लेसी (2), रजत पाटीदार (0)
07:35 PM, 27-MAY-2022
कोहली ने लगाया पहला छक्का
विराट कोहली ने मैच का पहला छक्का लगाया। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कलाइयों के सहारे हवाई शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। एक ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 8/0, विराट कोहली (7), फाफ डुप्लेसी (1)
07:05 PM, 27-MAY-2022
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स :
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णाबिना बदलाव के उतरी दोनों टीम
राजस्थान और बैंगलोर ने पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है और इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया है।
07:00 PM, 27-MAY-2022
टॉस रिपोर्ट
दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
06:36 PM, 27-MAY-2022
पर्पल कैप की आखिरी जंग
सर्वाधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने के मामले में जोस बटलर सबसे आगे हैं। वह इस सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका विजेता बनना तय है। वहीं सर्वाधिक विकेट (पर्पल कैप) की दौड़ में युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा के बीच टक्कर है। चहल 26 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि हसरंगा 25 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों खिलाड़ी आज एक-दूसरे के सामने हैं और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि पर्पल कैप किसके सिर पर सजेगी। पिछली पांच भिड़ंत का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। इस दौरान आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने एक बार बाजी मारी है। राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछली भिड़ंत यानी पिछले महीने खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 29 रन से हराया था। इस सीजन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है।
06:30 PM, 27-MAY-2022
फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका
राजस्थान और बैंगलोर दोनों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने का आज आखिरी मौका है। दूसरे क्वॉलिफायर में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
06:06 PM, 27-MAY-2022
RR vs RCB Live: बैंगलोर की खराब शुरुआत, दूसरे ओवर में लगा पहला झटका, विराट कोहली सात रन बनाकर आउट
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आईपीएल 2022 में आज दूसरा क्वॉलिफायर खेला जा रहा है, जिसमें दूसरे फाइनलिस्ट का पता चलेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला है। मैच की विजेता टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।