बीच रास्ते महिला का हुआ प्रसव, पुलिस बनी मसीहा, एंबूलेंस से जच्चा बच्चा को भेजा अस्पताल।

in #etah2 years ago

IMG-20220519-WA0033.jpg
रात्रि गश्त के दौरान मिरहची पुलिस द्वारा वाहन न मिलने के कारण रास्ते में प्रसव हो जाने पर महिला एवं नवजात को एंबुलेंस से समय से पहुंचा अस्पताल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित।
IMG-20220519-WA0036.jpg
घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.05.2022 को समय करीब रात्रि 23:00 बजे थाना मिरहची पुलिस रात्रि गश्त के दौरान भ्रमण पर थी तभी उनकी नजर मिरहची चौराहे खड़े कुछ महिलाओं व व्यक्तियों पर पड़ी जिनमें एक महिला की रोने एवं कराहने को आवाज आ रही थी तभी रात्रि गस्त पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों ने उन लोगो के पास जाकर उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की वो लोग थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम समस्तपुर के रहने वाले है, जो की प्रसव पीड़ा से पीड़ित श्रीमति नरायन देवी पत्नी गजराज निवासी समस्तपुर थाना मारहरा को प्रसव हेतु चिकित्सालय ले जा रहे थे परंतु उनको मिरहची चौराहे तक का ही वाहन उपलब्ध हो पाया था, तो वह लोग उक्त वाहन से उतर कर चिकित्सालय तक जाने के लिए दूसरे वाहन की खोज कर रहे थे, तभी श्रीमती नारायणी देवी उपरोक्त को रास्ते में ही प्रसव हो गया है। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर पीड़ित महिला एवं नवजात को उसके परिजनों के साथ समय से अस्पताल भिजवाया जिससे दोनों जच्चा बच्चा को समय से चिकित्सा उपलब्ध हो पाई। जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्य की परिवारीजन तथा आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

रात्रि गस्त पर तैनात पुलिसकर्मी-

  1. आरक्षी राहुल कुमार
  2. आरक्षी निखिल कुमार भाटी
  3. आरक्षी राहुल