लाचार गरीब पिता की बेटी की शादी में पुलिस बनी मसीहा, चौकी इंचार्ज ने दी 21 हज़ार रूपए की सहायता।

in #etah2 years ago

IMG-20220519-WA0037.jpg

"चलने फिरने से पिता हुआ लाचार, और जब साथ ना रहा कोई बाकी,

ऐसी गरीब बच्ची के कन्यादान में अभिभावक बनकर सामने आई खाकी"

जब अभिभावक बनकर पुलिस ने कराई गरीब लड़की की शादी, पुलिस का मानवीयता भरा कार्य देखकर लोगों ने की सराहना

ये वाक्या है जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर का जहां दिनांक 18.05.2022 गांव जगन्नाथपुरी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की एक लड़की संजना पुत्री लांगुरिया की थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सकुशल शादी कराकर ससुराल विदा कराया गया।
IMG-20220519-WA0038.jpg
ज्ञात हो कि कु. संजना के पिता बूट पोलिश का कार्य करते थे जो वर्तमान में बीमारी के चलते शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण कोई भी कार्य करने की स्थिति में नहीं हैं। असहाय गरीब मां किसी तरह पति का इलाज कराते हुए बमुश्किल बच्चों के साथ जीवन-यापन कर रही थी, बेटी शादी लायक हो गई तो किसी तरह उसका रिश्ता तय किया, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, जिसके चलते शादी समारोह आदि का व्यय अकेले उसको उठाना भारी पड़ रहा था, इस बात की खबर जब थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री विजय सिंह को हुई तो उन्होंने स्वयं गरीब बच्ची के विवाह में 21000 रुपयों की आर्थिक सहायता दी तथा ग्रामवासियों से भी सम्भव मदद करने की अपील की। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई इस मानवीय सहायता के लिए ग्रामवासियों एवं आमजन की तरफ से एटा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।