दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 15 मई तक करें आवेदन

in #etah2 years ago

UP-Divyangjan-Shadi-Protsahan-Yojana.gif

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनां को मुख्यधारा से जोडने के उद्देश्य से विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनायंे संचालित की जा रही है। जिनसे उनके जीवन में सुगमता का समावेश हो रहा है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजीत कुमार ने बताया है कि विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की छषा में 15000 रूपये तथा युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20000 रूपये तथा युवक व युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35000 रूपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दम्पति के संयुक्त खाता संख्या में भेजी जाती है।
उन्होनें बताया है कि उक्त योजना के लिये पात्र लाभार्थी अपना अपना आवेदन पत्र किसी भी जनसेवा केन्द्र से विभागीय पोर्टल http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कराकर हार्ड कापी दिनांक 15 मई 2022 तक जिला पंचायत स्थिति दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में जमाकर सकता है। आवश्यक प्रपत्रों एवं शर्ताे की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।