ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 12 मई को,18 से 45 वर्ष तक की आयु के पुरुष व महिला कर सकती हैं आवेदन।

in #etah2 years ago

UP-Rojgar-Mela-2021-22.png

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय एटा द्वारा दिनांक 12 मई 2022 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 250 रिक्त पदों पर 18 से 45 वर्ष तक की आयु के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण पुरूष, महिला, विकलांग, भूत पूर्व सैनिक, खिलाडी अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक, वीडियों कॉलिंग के माध्यम से साक्षात्कार कर रोजगार हेतु चयन करेंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पर कराकर अपनी शैक्षिकक योग्यता, आयु, वर्ग के अनुसार पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्रदर्शित कम्पनियों में दिनांक 11 मई की सायं 04 बजे तक ऑनलाइन आवेदन अवश्यक करें। कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं किये जाने की दशा में अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन करने में कोई भी समस्या होने पर अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।