एटा- पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को लूट की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार।

in #etah2 years ago

IMG-20220518-WA0001.jpg
एटा थाना जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिसमे करीब आधा दर्जन लूट चोरी को अंजाम दे चुके आरोपियों को लूट की योजना बनाते समय पुलिस दबोच लिया । इन शातिर लुटेरों पर जलेसर थाना क्षेत्र में लूट चोरी जैसे मुकद्दमे लिखे गए थे । ये शातिर लुटेरे शराव और महंगे मोबाइल के शौकीन थे जिन शौकों को पूरा करने के लिए गैंग बनाकर लूट ,चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे जो आज जलेसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।

आपको बतादें की कुछ दिन पूर्व जलेसर क्षेत्र के निधौली रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने से एक मोपेड पर टंगे थैले को दो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति चुरा ले गए थे, जिसमें 1200 रूपये व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था उसके बाद थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत बडे़ मियाॅ छोटे मियाॅ दरगाह में प्रवेश के दौरान एक श्रृद्धालु की जेब से सैमसंग मोबाइल फोन चोरी कर लिया था,और मोटरसाइकिल सवार 3-4 व्यक्तियों द्वारा सादाबाद रोड पर एक व्यक्ति के सर पर सरिया से हमला कर मोबाइल फोन लूट लिया था इन घटनाओ के साथ साथ थाना अवागढ़ क्षेत्र में भी इन शातिर लुटेरों ने कई मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया।इन शातिर लुटेरों को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आगरा रोड पर पिलखुन के पास खाली जगह से लूट की योजना बनाते हुए चारों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिए लुटेरों को पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं चोरी व लूट के 7 मोबाइल भी बरामद हुए । पुलिस द्वारा अब अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तों ने चोरी व लूट की घटनाओं को कुबूल भी किया चारों आरोपियों के खिलाफ थाना जलेसर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।