अपर्णा विष्ट यादव को मिली 'ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड' की मानक उपाधि

in #etah2 years ago

एटा ब्रेकिंग--

जनपद एटा के गांव गनपतपुर बढ़ापुर अलीगंज क्षेत्र मैं मनाया गया कैंडल लाइट सैरेमनी एवं ताइक्वांडो प्रदर्शन

कैंडल लाइट सैरेमनी एवं ताइक्वांडो प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंची अर्पणा विष्ट यादव भाजपा नेत्री

अपर्णा विष्ट यादव को मिली 'ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड' की मानक उपाधिFB_IMG_1649868226800.jpg

अपर्णा विष्ट यादव ने कहा कि हमारे देश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री जो आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं मोदी जी का एक सपना है एक भारत श्रेष्ठ भारत बने इस भारत की श्रेष्ठता के लिए हमें यह जरूरी है कि हम अपने बच्चों को self-defense सिखाएं

एटा के इस गांव में ताइक्वांडो सिखाया जा रहा है यह बड़े काबिले तारीफ है अपर्णा यादव

मुझे अवगत कराया गया है गांव की जो भी समस्याएं हैं गांव के रोड का विषय हो या खरंजा, स्कूल में छोटी मोटी सुविधाएं नहीं है उनके बारे में विशेषता ध्यान दूंगी और जो भी मुझ पर बन पड़ेगा मैं आप लोगों के लिए करूंगी

मैं आशा करती हूं यहां पर सभी के पास जो हमारी प्रधानमंत्री योजना है उसके अंतर्गत पक्का मकान हो सब को राशन की सुविधा मिले और जो भी केंद्र और राज्य की स्कीमें हैं वह आप सभी को मिले।

आज दिनांक 13/4/2022 को गनपतपुर बढ़ापुर ब्लाक जैथरा में महिला सशक्तिकरण व ग्राम विकास परिकल्पना को पर्याप्त बनाते हुए अमेरिका के निवासी ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर के द्वारा उठाए गए इस महान कार्य के अंतर्गत आज बड़ापुर गांव के 'ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड इंडिया' की अकैडमी मैं जिले व प्रदेश की महान विभूतियों का आगमन हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा विष्ट यादव भाजपा नेत्री, व विधानसभा परिषद सदस्य आशीष यादव, जिलाअधिकारी एटा अंकित अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन, राहुल गुप्त सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठन ब्रज क्षेत्र आदि लोग उपस्थित रहे