एटा में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय होगा सील

in #etah2 years ago

n3993023861656398857809f67cf87a8d19d992bef88e16836b83830ca7bc83dc3d5e2171daa23ffaa1e9c7.jpgउत्तर प्रदेश के एटा जिले में गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके अनुज पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव पर आज जिला प्रशासन का बड़ा प्रहार होगा।
जीटी रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय को मंगलवार को सील किया जाएगा। यह कार्यालय आरोपी सपा नेताओं की संपत्ति में बना हुआ है। हिदायत के बाद सुबह से पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय को खाली कराया जा रहा है। इसके बाद किसी भी समय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लेंगे।

इससे पहले गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्तियों पर प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एटा सदर और अलीगंज तहसील क्षेत्रों में दो मकान, फॉर्म हाउस और जमीनें कुर्क कर जब्त कर ली गईं।

तहसीलदार सीपी सिंह और मलावन थाने के पुलिसबल ने आसपुर में सोमवार को कार्रवाई की। यहां सपा नेताओं की संपत्तियों की कुर्की कार्रवाई की गई। ढोल बजवाकर और लाइडस्पीकर से मुनादी कर इन संपत्तियों पर बोर्ड लगाए गए। तहसीलदार ने बताया कि आसपुर में 50 बीघा जमीन और फॉर्म हाउस को कुर्क किया गया है। उधर अलीगंज में मोहल्ला लुहारी दरवाजा में बने दो मकानों के अलावा हत्सारी रोड, तहसील के पीछे और कायमगंज रोड स्थित आठ बीघा जमीन को जब्त किया गया है। नायब तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।