दूसरे दिन भारत का वेटलिफ्टिंग में बजा डंका, चार पदकों पर जमाया कब्जा, लवलीना बोर्गोहेन का जीत से

in #england2 years ago

mpbreaking42128231-696x350.webp
खेल, डेस्क रिपोर्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत ने यहां बर्मिंघम में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में एक के बाद एक चार पदकों पर कब्जा जमाया, जिसकी शुरुआत संकेत महादेव सारगर ने की, उन्होंने पुरुषों के 55 कि.ग्रा में रजत पदक अपने नाम किया, फिर पुरुषों के 61 कि.ग्रा में गुरुराज पुजारी ने कांस्य एवं इसके बाद पहले से ही स्वर्ण पदक की दावेदार मानी जा रही मीराबाई चानू ने देश को बिल्कुल निराश ना करते हुए महिलाओं के 49 किग्रा स्पर्धा में गोल्ड मेडल और अंत में बिंद्यारानी देवी ने 55 किग्रा केटेगरी के स्नेच राउंड में 86 कि.ग्रा और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 कि.ग्रा वजन के साथ कुल 202 कि.ग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया