कायरन पोलार्ड ने 100, 200 नहीं 600 का विशेष रिकॉर्ड बनाया, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

in #england2 years ago

Kieron Pollard 600th T20 Match Record: वेस्टइंडीज के टी20 के दिग्गज बल्लेबाज कायरन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि वे अभी भी दुनियाभर की टी20 लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं.
लंदन. कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले दिनों उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि वे दुनियाभर की टी20 लीग में अभी भी खेल रहे हैं. इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) में वे लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं. वे सोमवार रात एक मुकाबले में उतरे और 300 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन की पारी खेली. यह मैच उनकी टीम ने जीता भी. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया. वे 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. मई में उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया था.मैच में लंदन स्पिरिट ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 160 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉल ने 34 गेंद पर सबसे अधिक 41 रन बनाए. लेकिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कायरन पोलार्ड ने आतिशी पारी खेली. वे 11 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका और 4 छक्का लगाया. जवाब में मैनचेस्टर ओरिजिनलस की टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान जोस बटलर सिर्फ 6 रन ही बना सके. फिल सॉल्ट ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. तेज गेंदबाज जॉर्डन थॉमसन ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.11 हजार रन और 300 विकेट
कायरन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. टी20 का उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 600 मैच की 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन बना चुके हैं. एक शतक और 56 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 151 का है. वे 780 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं. वहीं इस तेज गेंदबाज ने 25 की औसत से 309 विकेट भी लिए हैं. 15 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.
सिर्फ ब्रावो खेल सके हैं 500 मैच
टी20 में सबसे अधिक मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की बात करें, तो कायरन पोलार्ड के बाद वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. उन्होंने 543 मैच खेले हैं. अन्य कोई खिलाड़ी 500 मैच तक नहीं पहुंच सका है. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 463 और इंग्लैंड के रवि बोपारा ने 426 मैच खेले हैं. भारत की बात की जाए, तो रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 391 मैच खेले हैं.
Kieron-Pollard-6.jpg