मूसेवाला के कातिलों और टास्क फोर्स के बीच एनकाउंटर, अटारी गांव में छिपे हैं हत्यारे

in #encounter2 years ago

amritsar-encounter.webpअमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं.
चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर जिले के अटारी गांव में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों के साथ अमृतसर पुलिस का एनकाउंटर जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपित जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एनकाउंटर चल रहा है. अमृतसर के अटारी गॉव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं. अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. दोनों ही शूटर पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं.दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की तफ्तीश में गिरफ्तार शूटर्स ने कई खुलासे किये थे. गोल्डी बराड़ और लॉरेश बिश्नोई का सबसे वफादार और सबसे खतरनाक शुटर्स है मनप्रित उर्फ मानू तरनतारन जिले के खुसा गांव का रहने वाला है. मूसेवाला की हत्या के दौरान मनप्रित मानू ने ही एके-47 से पहली गोली चलाई थी. बाकी शूटर्स ने मृत पड़े सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ बारी बारी से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी. पहली गोली चलाने का आदेश गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला पर केवल मनप्रित मानू को दिया था. बाकी शूटर्स ने तो अपने नंबर बनाने और पैसे की चाहत में इस ऑपरेशन को ज्वाइन किया था. पर केवल शुटर्स मनप्रित ही इकलौता ऐसा शुटर्स था जो गोल्डी बराड़ का सबसे वफादार था.
मनप्रित को मुसेवाला की ह्त्या की साजिश में सबसे पहले शामिल किया क्योंकि मनप्रित को लकी पटियाला गैंग से अपना बदला लेना था और सिंगर मूसेवाला की हत्या को अंजाम देना बहुत बड़ा पलटवार साबित होना था. बम्बईया गैंग के लिए यह बात मनप्रित समझ गया था. बता दें की बमबीहा गैंग का सबसे खतरनाक गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्डा को सीबीआई के इनपुट से इंटरपोल ने यूरोप के देश रोमानिया से 12 अगस्त 2019 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इंटरपोल ने गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्डा को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया था.

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me like my News 👆👆👆

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें