एलन मस्क से सौदा पूरा हो जाए, इसके लिए ट्विटर ने खर्च किए थे 33 मिलियन डॉलर

in #elon2 years ago

413df005-6fff-46c6-9b1e-3e8e542a9c8a.jpg

ट्विटर ने इस साल अप्रैल से जून के बीच एलन मस्क के प्रस्तावित सौदे पर 33 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इस सौदे के तहत एलन मस्क ट्विटर को खरीदना चाहते थे.

ट्विटर ने ये भी कहा है कि इसके मंथली डेली यूजर्स की संख्या बढ़ कर 237 मिलियन पर पहुंच गई थी लेकिन उसे 270 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है. इसके बाद मस्क ने ट्विटर को खरीदने का मन बदल दिया है.

हालांकि इस सिलसिले में कंपनी की ओर से मस्क के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई अक्टूबर में तय की गई है. ट्विटर चाहती है कि मस्क इस सौदे को पूरा करे. जबकि मस्क का कहना था कि कि ट्विटर कथित फेक अकाउंट्स के बारे में उन्हें नहीं बता रही है.

बहरहाल ट्विटर ने अधिग्रहण के लंबित होने का हवाला देकर ताजा वित्तीय नतीजों पर बात करने से इनकार कर दिया है.

मस्क के आरोप के बाद ट्विटर ने स्पैम और फेक अकाउंट्स पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. मस्क ने फेक अकाउंट का हवाला देकर ही डील करने से इनकार कर दिया था.