एलन मस्क ने कहा- ट्विटर यूजर्स अकाउंट्स के बारे में सच बताए तो खरीद सकता हूं कंपनी

in #elon2 years ago

79067da4-8809-436f-aa53-5d51c44005ac.jpg

एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि अगर कंपनी 100 अकाउंट्स की सैंपलिंग का तरीका मुहैया कराती है और बताती है कि उसने इसकी वास्तविकताओं की कैसी पहचान की है तो वह कंपनी को पुरानी शर्तों के मुताबिक खरीदने के लिए तैयार हैं.

शनिवार को एक ट्वीट कर कर मस्क ने कहा कि अगर ट्विटर की एसईसी फाइलिंग गलत निकली तो यह सौदा आगे नहीं बढ़ना चाहिए.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या अमेरिकी एसईसी कंपनी के संदिग्ध दावों की जांच कर रही है तो उन्होंने कहा- अच्छा सवाल है. आखिर जांच क्यों नहीं की जानी चाहिए.

हालांकि मस्क के इस बयान पर ट्विटर से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

बृहस्पतिवार को ट्विटर ने मस्क के इस दावे का खंडन किया था कि उन्हें धोखा देकर इस कंपनी को खरीदने के सौदे पर दस्तखत कराया गया. ट्विटर ने कहा कि मस्क का ये बयान अविश्वसनीय और तथ्यों से परे है.