अम्बेडकरनगर में 233 पात्रों ने आवास मिलने के बाद मकान नहीं बनाए: एक महीने के भीतर मकान शुरू

in #eligible8 days ago

अंबेडकर नगर 11 सितंबर: (डेस्क)अम्बेडकरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पैसा लेकर घर न बनवाने वाले लाभार्थियों पर रिकवरी की तैयारी अम्बेडकरनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पैसा लेकर भी घर नहीं बनवा रहे लाभार्थियों पर अब डूडा (डेवलपमेंट अथॉरिटी) विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

IMG_20240814_131932_589.jpg

योजना के तहत अब तक 1366 लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिल चुकी है, लेकिन उनमें से कई लाभार्थी अभी तक घर का निर्माण शुरू नहीं कर पाए हैं।

पहली और दूसरी किस्त मिलने के बाद भी लाभार्थी लापरवाह
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अम्बेडकरनगर में कुल 1366 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त मिल चुकी है। पहली किस्त में 425 लाभार्थियों को प्रत्येक को 50,000 रुपये की दर से कुल 2.12 करोड़ रुपये दिए गए। इसी तरह 931 लाभार्थियों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये की दर से कुल 13.96 करोड़ रुपये दिए गए।

लेकिन इन लाभार्थियों में से कई अभी तक घर का निर्माण शुरू नहीं कर पाए हैं। ऐसे में डूडा विभाग ने इन लाभार्थियों को चेतावनी नोटिस जारी किया है कि यदि एक माह के अंदर घर का निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो उनसे रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

डूडा ने जारी किया चेतावनी नोटिस
डूडा विभाग ने इन 1366 लाभार्थियों को चेतावनी नोटिस जारी किया है कि यदि वे शीघ्र निर्माण करा कर उपभोग प्रमाण पत्र नहीं सौंपते हैं तो उन पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

डूडा कार्यालय के अनुसार योजना के तहत 425 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें पचास हजार रुपए की दर से प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए खाते में भेजे गए हैं। इसी तरह 931 लाभार्थियों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये की दर से कुल 13.96 करोड़ रुपये दिए गए।

लाभार्थियों को मिली है पहली और दूसरी किस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अम्बेडकरनगर में कुल 1366 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त मिल चुकी है। पहली किस्त में 425 लाभार्थियों को प्रत्येक को 50,000 रुपये की दर से कुल 2.12 करोड़ रुपये दिए गए। इसी तरह 931 लाभार्थियों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये की दर से कुल 13.96 करोड़ रुपये दिए गए।

डूडा विभाग ने शुरू की कार्रवाई
डूडा विभाग ने इन 1366 लाभार्थियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें चेतावनी नोटिस जारी किया है कि यदि वे शीघ्र निर्माण करा कर उपभोग प्रमाण पत्र नहीं सौंपते हैं तो उन पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

डूडा कार्यालय के अनुसार योजना के तहत 425 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें पचास हजार रुपए की दर से प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए खाते में भेजे गए हैं। इसी तरह 931 लाभार्थियों को दूसरी किस्त में प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये की दर से कुल 13.96 करोड़ रुपये दिए गए।