निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत, कांग्रेस को दिखाया आईना - डिप्टी सीएम

in #election2 years ago

9459cddb2b1b591bc05c78e0a20367d7.webp
राज्यसभा चुनाव और निकाय चुनाव के परिणामों से मजबूत हुआ गठबंधन, जल्द होगी संयुक्त रैली - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला*

चंडीगढ़, 22 जून। हरियाणा नगर निकाय चुनाव परिणाम पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की स्पष्ट जीत हुई है और जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाया है। वे बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि दोनों संगठन ने मिलकर अच्छा चुनाव लड़ा और अच्छे परिणाम आएं। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र में पहले के मुकाबले जेजेपी का वोट शेयर काफी बढ़ा है और चुनाव निशान पर लड़ी 8 सीटों पर जेजेपी ने 24.62 प्रतिशत वोट लिए हैं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को नगर निकाय चुनाव परिणाम ने एक और बड़ा झटका दिया है तथा इससे गठबंधन की ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ की चार सीटें महम, झज्जर, बहादुरगढ़, गोहाना में गठबंधन चुनाव जीता। इसी तरह मेवात जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं और यहां तीनों सीटों पर गठबंधन विजयी हुआ। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पलवल और होडल क्षेत्र में भी गठबंधन जीता। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के कैथल और नरवाना में उम्मीदवार थे, यहां पर भी कांग्रेसियों को हार मिली। उन्होंने कहा कि अगर पूरा चुनाव परिणाम देखा जाए तो वह गठबंधन के लिए सकारात्मक है।