नगरीय निकाय चुनाव में ‘आप’ पार्टी की एंट्री, 232 उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची

in #election2 years ago

download.jpg
आम आदमी पार्टी (आप) एमपी के सभी नगरीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश में पार्षद पद के लिए 232 उम्मीदवारों का नाम सूची में है. चुनाव को लेकर कुछ कमेटियों का गठन भी किया गया है. इसमें कैम्पेन कमेटी की कमान प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह को सौंपी गई है. मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठन किया गया है.
सूची को जारी करते हुए आप पार्टी के अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकायों की समस्यों को शामिल किया जाएगा. हजारों उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी. इसमें तीन व्यक्तियों की छानबीन कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने योग्य उम्मीदवार का फैसला किया है. गुजरात में हुए अरविंद केजरीवाल के रोड शो के बाद पूरे देश में आम आदमी की लहर है. कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. जनता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देगी.