उपराष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगा मार्गरेट अल्वा का समर्थन

in #election2 years ago

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने की घोषणा की है. पार्टी की ओर से जारी बयान में जेएमएम ने कहा है कि विचार विमर्श के बाद पार्टी ने मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का फ़ैसला किया है.

पार्टी ने अपने सभी सांसदों से अपील की है कि वो 6 अगस्त को होने वाले चुनाव में मार्गरेट अल्वा के समर्थन में मतदान करें. मार्गरेट अल्वा के सामने एनडीए ने पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है.

हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में जेएमएम ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था. जो बाद में देश की राष्ट्रपति भी बनीं.

उस समय पार्टी ने कहा था कि आज़ादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. इसलिए पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का फ़ैसला किया है. वैसे राज्य में जेएमएम कांग्रेस के सहयोग से सरकार का नेतृत्व कर रही है. आज ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का ऐलान किया है.

AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjutijaPrGfL8oqTqR7eniN73HLz2Vv8GPv3BrGiMPd5YJ4sAxhGQ24gP59WJ1NZ35hvqAQ9D5TAaz4g14zuopfv7h9ZSemTQqB2LQm8QmeSFriX4Dt2zpe.jpeg