छात्र संघ चुनाव को लेकर के नामांकन से पहले शक्ति प्रदर्शन, अध्यक्ष पद के लिए 3नामांकन पत्र दाखिल

in #election2 years ago

नामांकन-पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद

खींवसर उपखंड मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर के सरगर्मियां तेज हो गई है। सोमवार को महाविद्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कुल 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र लामरोड ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन व उपाध्यक्ष पद के लिए दो, महासचिव के लिए दो, संयुक्त सचिव के लिए दो सहित 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाएं। वहीं नामांकन प्रक्रिया के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि
राजकीय महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि
22अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय है। 26 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर के मतदान होगा। 27 अगस्त को परिणाम जारी होगा। राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर के सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रही। वहीं दूसरी ओर छात्र संघ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए अपने समर्थन में
शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली का आयोजन किया।
महाविद्यालय परिसर के बाहर नामांकन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों में जोरदार उत्साह देखने को मिला। वहीं विद्यार्थियों ने शहर में रैली का आयोजन किया। हालांकि छात्र संघ चुनाव को लेकर के सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए महेंद्र,भरत, ओमप्रकाश सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र व कमल किशोर, महासचिव के लिए आरती व गेनाराम,संयुक्त सचिव के लिए कविता गौड़ व मेघाराम ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।