तीनों जनपदों में उपसरपंच निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण

in #election2 years ago

0012.jpeg

  • बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में संपन्न हुई उपसरपंच निर्वाचन की कार्यवाही
  • सोमवार व तृतीय चरण में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी जनपदों में निर्वाचन
  • जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई को निर्धारित

0013.jpeg

मंडला। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई को बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में निर्वाचित हुए सदस्यों के बीच से उपसरपंच निर्वाचन की कार्यवाही संपादित किया जाना था। 24 जुलाई को बिछिया, मवई एवं नैनपुर जनपद में उपसरपंच पद के निर्वाचन के लिए कार्यवाही प्रात: प्रारंभ हुई। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार तीनों जनपदों में उपसरपंच निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण की गई।

election.jpeg

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपसरपंच निर्वाचन के लिए द्वितीय चरण में घुघरी, मोहगांव, मंडला जनपदों के लिए 25 जुलाई दिन सोमवार व तृतीय चरण में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी जनपदों के लिए 26 जुलाई दिन मंगलवार निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन प्रथम चरण में बिछिया, मवई, नैनपुर, घुघरी तथा मोहगांव जनपदों के लिए 27 जुलाई दिन बुधवार एवं द्वितीय चरण में मंडला, नारायणगंज, निवास व बीजाडांडी जनपदों के लिए 28 जुलाई 2022 दिन गुरूवार निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई दिन शुक्रवार को निर्धारित किया गया है।

election 1.jpeg