Rajya Sabha Election 2022

in #election2 years ago

: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Chunav) को लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से तीन नाम तय कर लिए गए हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने 21 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है। इसमें से 8 नामों का चयन कर राज्यसभा चुनाव के लिए जारी किया जा सकता है। यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है। विधानसभा में संख्याबल के आधार पर समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आसानी से जीत दर्ज करती दिख रही है। वहीं, भाजपा को बिना किसी दिक्कत के 7 सीटों पर जीत मिल जाएगी। एक सीट पर चुनावी मुकाबला हो सकता है। अगर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा किया तो 10 जून को वोटिंग होगी। इसमें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की भूमिका काफी बड़ी हो जाएगी।