विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार Margaret Alva बोलीं- BJP नेताओं को फ़ोन करने के बाद हो रही ये दिक़्क़त

in #election2 years ago

83a75ecd-93de-4fcc-85fe-bd5dae891735.jpg

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को फ़ोन करने के बाद उनके मोबाइल से सभी कॉल डायवर्ट हो रही हैं.

अल्वा ने इस संबंध में ट्वीट कर बीएसएनएल और एमटीएनल से कहा है, "आज बीजेपी के कुछ दोस्तों से बात करने के बाद, मेरे मोबाइल से सभी कॉल डायवर्ट हो रही हैं और मैं न तो फ़ोन कर पा रही हूं, न ही उठा पा रही हूं. अगर आप ये दिक्क़त दूर कर दें, तो मैं वादा करती हूं कि बीजेपी, टीएमसी या बीजेडी के किसी भी सांसद को फ़ोन नहीं करूंगी."

मार्गरेट अल्वा ने इस ट्वीट के साथ एमटीएनएल की ओर से मिले एक नोटिस को भी शेयर किया है जिसमें उन्हें केवाईसी निलंबित होने की जानकारी दी गई है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अल्वा समर्थन पाने के लिए ख़ासी सक्रिय हैं. इससे पहले अल्वा ने बताया था कि उन्होंने समर्थन मांगने के लिए बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से भी फ़ोन पर बातचीत की थी.