महापौर की इलेक्ट्रिक कार में घूमे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कहा- इस कार का अनुभव यादगार

in #electiccar2 years ago

Screenshot_2022-08-28-23-56-25-61_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों, मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर भाजपा इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर, नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान भाजपा के कार्यों, उपलब्धियों के साथ आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर भी बात की।

वीडी शर्मा ने महापौर भार्गव की इलेक्ट्रिक कार की भी तारीफ की। कहा कि मैं महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बधाई देता हूं, चुनाव के दौरान नारा दिया गया था इस स्मार्ट शहर का स्मार्ट महापौर। और आज हमारे महापौर ने मुझे स्वयं उनके इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल में मैं उनके साथ बैठ कर गया, उसकी अलग ही आनंद की अनुभूति है। शर्मा ने कहा कि इंदौर के महापौर की एक अच्छी शुरुआत है पर्यावरण की दृष्टि से। माननीय प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी जी ने भी लगातार प्रयास किए। जो प्रयोग इंदौर में हुआ है, मैं मानता हूं कि यह प्रयोग सभी जगह होना चाहिए। बीजेपी के महापौर का सम्मेलन सितंबर में अहमदाबाद में होने वाला है। वहां सभी एकत्रित होंगे। इस विषय को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव उस आयोजन में रखेंगे और मुझे ऐसा लगता है कि यह प्रयास सभी जगह सभी महापौर को करना चाहिए इसका प्रयास करेंगे।
Screenshot_2022-08-28-23-57-28-15_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंदौर समेत पूरे प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर में मानव शृंखला के माध्यम से बनाई गई भारत की आकृति की सराहना की है। देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम करने के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इंदौर के कई नेताओं से भी मुलाकात की। वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, पद्मभूषण सुमित्रा महाजन (ताई) के निवास पर भी पहुंचे। उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान शहर के कई नेता भी उनके साथ थे।

Sort:  

Plz like me my all