ईद-उल-फितर के मौके पर, अमृतसर में मुस्लिम समुदाय ने एक दूजे के गले मिलकर मनाया

in #eid2 years ago

ईद-उल-फितर के मौके पर, अमृतसर में मुस्लिम समुदाय ने एक दूजे के गले मिलकर मनाया
Screenshot_20220503-175958_WhatsApp.jpg
कहा जो इस समय देश के हालात बने हुए हैं उसके लिए अल्लहा से दुआ मांगी गई है

अमृतसर: अमृतसर में मुस्लिम समुदाय ने आज ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर के मौके पर जामा मस्जिद खैरदीन हॉल बाजार में कादरी नामीद अनवर की और से नमाज का पाठ पढ़ाया गया ।इस मौके मुस्लिम भाईचारे की और से नमाज अदा कर एक दूजे गले मिल ईद की मुबारकबाद दी भारी संख्या में मुस्लिम भाईचारे के लोग नमाज अदा करने के लिए इकठ्ठे हुए उनकी और से नमाज अदा की गई और दुनिया भर के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की गई थी।

इस अवसर पर बोलते हुए, नामीद अनवर ने मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार पर बधाई दी औरउन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी भाई चारक सांझ बनाकर रखें इस समय जो देश मे हालात बने हुए है उसके लिए अल्लाह से दुआ मांगी है इस मौके पर नमाज का पाठ पढ़ाया गया वही आज जामा मस्जिद खैरदीन हॉल बाजार में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में इकठे हुए और हम सभी लोगों को सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाने चाहिए और देश के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।

बाइट: - नामीद अनवर