मिस्र की एक अदालत ने फाँसी का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए क्यों कहा?

in #egypt2 years ago

f690d9df-ec50-4065-a9d6-25f7290e0e29.jpg

मिस्र की एक अदालत ने एक छात्रा के हत्यारे की फाँसी का लाइव प्रसारण दिखाने की अनुमति देने के लिए क़ानूनी संशोधन के लिए कहा है. पिछले महीने मिस्र में एक छात्रा की हत्या का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी.

इस वीडियो में मोहम्मद अब्दुल को नायेरा अशरफ़ की चाकू मारकर हत्या करते देखा जा सकता था. दरअसल मोहम्मद अब्दुल ने नायरा से क़रीबी बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन नायरा ने उसे ठुकरा दिया था.

जिसके बाद मोहम्मद अब्दुल ने यूनिवर्सिटी के बाहर नायरा की चाकू मारकर हत्या कर दी. अदालत ने 22 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल को मौत की सज़ा सुनाई.

संसद को लिखे पत्र में अदालत ने कहा है कि फाँसी दिए जाने के एक हिस्से का प्रसारण भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लक्ष्य को हासिल कर सकता है.

मिस्र में फाँसी की सज़ा का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. फाँसी की सज़ा जेल के अंदर ही दी जाती है. वर्ष 2015 के संयुक्त राष्ट्र के एक सर्वे के मुताबिक़ मिस्र में क़रीब 80 लाख महिलाएँ हिंसा का शिकार हुई थी.