ड्राईवरों की हड़ताल का असर दिखा पेट्रोल पंप में

in #effect8 months ago

5b4f4895-13f2-4a38-bcc4-d811cbe4b282.jpg

  • शहर के सभी पेट्रोल पंपो में उमड़ा लोगों का हुजूम

मंडला। केंद्र सरकार के हिट एंड रन मामले में नए कानून पास होने के बाद समस्या खड़ी हो गई है, बता दे कि इस कानून के विरोध में ट्रक और टैंकर ड्राइवर अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठ गए हैं. ड्राइवरों के ऐसा करने से एक बड़ी समस्या प्रदेश भर में खड़ी हो गई है. ऐसे में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की आंशिक किल्लत शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार मंडला जिले में संचालित कई पेट्रोल पंप खाली होने की कगार पर है, वाहन चालकों की हड़ताल की जानकारी लगते ही मंडला शहर के पेट्रोल पंपो में मोटरसाईकिल और चार पहिया वाहनों की बड़ी संख्या में कतार देर रात्रि तक लगी रही।

0c678a85-937c-4c4c-8987-b98e67b9e7f7.jpg

  • केंद्र सरकार ने पास किया ये कानून :
    बताया गया कि केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मामले में एक कानून को पास किया है। इस कानून के बाद अगर किसी वाहन की टक्कर किसी से हो जाती है तो ड्राइवर वहां से भाग कर नहीं जा सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो उसे 10 साल तक की सजा और सात लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है। विरोध कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि यह एक काला कानून है। इसमें संसोधन की जरुरत है। इसके साथ ही ड्राईवरों की हड़ताल से जिले में हड़कंप मच गई है। जिले में पेट्रोल के टेंकर नहीं आने की सूचना मिलते ही शहर में संचालित पेट्रोल पंपों में देर रात्रि तक पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों का हूजुम देखा गया। बताया गया कि यदि यह हड़ताल लंबे समय तक चलती है तो इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है। क्योंकि ट्रकों के जरिए समान इधर से उधर पहुंचाया जाता है। ऐसे कमर्शियल व्हीकल बंद हो गए तो अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है।