बावन स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गयी

in #educational2 years ago (edited)

IMG-20220404-WA0030.jpgब्लॉक के बावन में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख पति की अध्यक्षता और बीईओ आई पी सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ और स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई।मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री के उदबोधन का प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख पति धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराएं।शिक्षा का स्तर ऊँचा करने के लिए प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माहौल बदल रही है।स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ड्रेस,पुस्तकें, मध्यान्ह भोजन,आदि निशुल्क दिया जा रहा है।अभिभावक अपने बच्चों के अलावा पास पड़ोसियों के बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें।बीईओ आई पी सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुसार ब्लॉक के सभी परिषदीय स्कूलों में शिक्षकगण अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने,शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करें।अभिभावकों की बैठक करें।समितियों का सहयोग लें और बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन का संकल्प लें।बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास करना श्रेष्ठ शिक्षक का दायित्व है।बैठक में  भाजपा मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बावन से बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में दाखिला कराए जाने के उद्देश्य का संदेश दिया।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित,बीईओ आई पी सिंह,शिक्षक राजीव वर्मा,अंशुल मिश्रा, भानु प्रताप सिंह,जी एस सिंह,अभिषेक तिवारी,निरुपमा सिंह,रेखा बाजपेई, राजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।![IMG-20220404-WA0030.jpg](https://images.wortheum.news/DQmcuKRKvovFtZ1rAFaiaCajk7mtNXUMBTq26PcF1GMNgXw/IMG-20220404-WA0030.jpg)