बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 10 अक्टूबर से भरे जाएंगे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म

in #education2 days ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड नहीं करा सका है। इस वजह से अब विषम सेमेस्टर (तृतीय, पंचम, सप्तम आदि) के परीक्षा फॉर्म 10 अक्तूबर से भरवाना तय हुआ है। परीक्षा विभाग का दावा है कि शासन के निर्देशानुसार परीक्षाएं 11 नवंबर से ही कराई जाएंगी। एनईपी के तहत विवि में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड होना अनिवार्य है। बिना डाटा अपलोड किए परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाए जा सकते हैं। आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि विवि प्रशासन करीब चार माह से समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करा रहा है, मगर अभी तक 50 फीसदी ही डाटा अपलोड हो सका है। ऐसे में विवि के सामने शासन की तरफ से भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर से परीक्षाएं कराना चुनौती होगी। अक्तूबर के पहले सप्ताह तक दीक्षांत समारोह हो जाएगा। इसके बाद 10 अक्तूबर से परीक्षा फॉर्म भरवाना तय किया है, मगर तब तक समर्थ पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड होना मुश्किल है। वहीं, बीयू के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया समर्थ पोर्टल पोर्टल पर विद्यार्थी का डाटा अपलोड करने का काम तेजी से चल रहा है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 10 अक्तूबर से विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरवाना शुरू कर दिया जाए।