बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 सितंबर तक भरे जाएंगे बीएड परीक्षा फार्म : परीक्षा नियंत्रक

in #education5 days ago

Screenshot_20221003-134758_1DM.jpg

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक बढ़ा दी है। यदि कोई विद्यार्थी फार्म नहीं भर पता है तो 14 से 16 सितंबर तक 500 रुपये विलंब शुल्क जमा करके फार्म भर सकेंगे। वहीं, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया परीक्षा कि डेटशीट तैयार कर ली गई है, जो 20 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। बीयू के अनुसार, विवि कैंपस तथा संबद्ध कॉलेजों में संचालित शिक्षा सत्र 2023-24 की बीएड प्रथम और द्वितीय भाग की परीक्षा में करीब 14 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, एमएड में करीब ढाई हजार विद्यार्थी हैं। इन परीक्षाओं के फार्म भरने की अंतिम तिथि बुधवार तय की गई थी मगर करीब तीन हजार विद्यार्थी फार्म भरने से वंचित रह गए। इसे लेकर कॉलेजों ने विवि प्रशासन से फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की। तर्क दिया कि सर्वर के काफी धीमी गति से चलने की वजह से काफी विद्यार्थी फार्म नहीं भर सकें। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि कई विद्यार्थी अपरिहार्य कारण से परीक्षा फार्म नहीं भर सकें हैं। इसलिए उन्हें अंतिम मौका देते हुए फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक बढ़ा दी है। 14 से 16 तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकेंगे।