Student आपबीती CCS University ke exam pattern ke chalte students hue mazboor apna 1year drop karne ke liye..

in #education2 years ago

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रोफेशनल कोर्सेज में पढ़ने वाले छात्र जैसे BBA, BCA मजबूर हुए अपना 1 साल ड्रॉप करने के लिए।

CCS University एग्जाम पैटर्न इतना खराब है कि जो स्टूडेंट अदर अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें अपना 1 साल बर्बाद करना पड़ेगा।
आइए जानते हैं पूरा मामला

BBA के 1 स्टूडेंट के बाद से बातचीत के दौरान पता चलता है कि एग्जाम की जो डेट शीट है उसे एक से दो बार बदला गया है और उसके बावजूद उसमें काफी सारे चेंज किए गए है।

BBA लास्ट सेमेस्टर की डेट शीट के हिसाब से 13 जुलाई से एग्जाम शुरू होने थे कुछ टाइम के बाद ये डेट शीट रद्द कर दी गई।
इसके बाद फिर से एक नई डेट शीट आई जिसमें के एग्जाम 1 अगस्त से होने थे और 16 अगस्त को खत्म होने थे।
लेकिन इस डेट शीट में भी इतनी कमियां थी इसको भी इंटरनली कई बार बदला गया और एग्जाम 16 अगस्त की बजाय 20 अगस्त को जाकर खत्म हुए।

जिसके कारण बाकी अगर अच्छी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पूरे हो चुके हैं अब यह छात्र अगर आगे की पढ़ाई किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इन्हें अपना साथ ड्राप करना पड़ेगा।
छात्र तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अदर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एनरोलमेंट फीस जमा कर दी है और अब उसे वापसी लेने के लिए उन्हें बहुत जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षा प्रणाली के मैनेजमेंट को सुचारू रूप से चलाने की बहुत आवश्यकता है इसके कारण युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है।

ccs-u-1521509767.jpg

Sort:  

इनके लिए भी कानून बनना चहिए।

ज्यादा से ज्यादा लाइक करे