14500 स्कूल पीएम श्री योजना के तहत अपग्रेड होंगे। नई शिक्षा नीति के हिसाब से उच्च शिक्षा दी जाएगी।

in #education2 years ago

शिक्षकों के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी ने यह घोषणा की है।
14,500 पीएम श्री स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें कुछ पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और कुछ नए स्कूल बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मॉडल स्कूल बनेंगे और नई शिक्षा नीति को आगे ले जाएंगे।
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया और कहा कि 250 वर्ष तक जो हमपर राज करके गए हैं, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की इकॉनमी में आगे निकल गए हैं।

पीएम श्री स्कूल क्यों होंगे खास

स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम

खेल की सुविधाएं

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून में ही पीएम श्री स्कूल योजना का ऐलान किया था और कहा था कि ये स्कूल नई शिक्षा नीति की प्रयोगशाला बनेंगे। इन स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, खुशनुमा माहौल और अलग-अलग बैकग्राउंड के छात्रों की जरूरत के हिसाब से व्यवस्था, बहुभाषी बनाने के कार्यक्रम और गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागेदारी पर ध्यान दिया जाएगा।IMG_20220905_224557.jpg

Sort:  

Sunderta Ji, जिस तरह मैं अपना कीमती समय निकालकर wortheum platform पर मौजूद तमाम यूज़र्स की खबरें लाइक करती हूँ, उसकी अपेक्षा मुझे बहुत ही कम like और coin मिल पा रहे हैं।
मेरा Reputation Score 53 है उसकी अपेक्षा worthpower और wbd बहुत ही कम है।
भारत देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था की तरह wortheum platform पर भी ज्यादा वाला ज्यादा आगे जा रहा है और पीछे वाले कतार की अंतिम लाइन पर ही बने हुए हैं।
Wortheum Team के जिन लोगों के पास power का भंडार है उन्हें चाहिए कि हम जैसे लोगो की प्रमोट करें पर इसके विपरीत टीम के लोग एक दूसरे को ही प्रमोट कर रहे हैं।
यह एक प्रमुख वजह है कि new यूज़र्स और हम जैसे लोगों की wortheum platform से रुचि निरंतर कम होती जा रही है।

Good