खेरागढ़ के विद्यालय में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ

in #education2 years ago

आगरा जिले के खेरागढ ब्लॉक के गाँव कछपुरा, सरेंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर स्मार्ट क्लास के उद्धघाटन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व प्रधान सुरेश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अकादमिक रिसोर्स पर्सन सतीश कुमार ने किया। सर्व प्रथम डायट प्रवक्ता डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय और अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मुख्य अतिथि अनीता सिंह (पत्नी भगवान सिंह विधायक खेरागढ़) ने फीता काटकर बाल वाटिका एवम् प्रवेश उत्सव चहक का उद्घाटन किया। तत्पश्चात मनोज कुमार वार्ष्णेय डायट प्रवक्ता द्वारा फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। बताया कि स्मार्ट और एंड्रॉयड टेलीविजन के क्रय के पूरे खर्चे की धनराशि ग्रामीणों ने खुद एकत्रित की, जो कि अपने आप में एक अद्वितीय मिशाल है। समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर अपना अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में नामांकन वृद्धि से लेकर सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक अकादमिक रिसोर्स पर्सन ने बड़े ही रोचक तरीके से पढ़ाई के महत्व को समझाया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने सभी को अपने बच्चे समय से भेजने की अपील की। स्मार्ट कक्षा देखकर बच्चों के चेहरे काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इत्तेफ़ाक़ और खुशी की बात ये रही कि मुख्य अतिथि डॉ. मनोज वाष्णेय डायट प्रवक्ता का जन्म दिन भी था। इस बेशुमार खुशी के लम्हे के चलते उनका जन्म दिन भी विद्यालय में बड़े ही धूम धाम से मनाया। सभी ने उन्हें इस खूबसूरत मौके पर जन्म दिन की बधाई और मुबारकबाद दी। उन्होंने अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अनीता सिंह (पत्नी विधायक) और प्रधानाध्यापक को एक एक पौधा देकर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अद्भुत मिसाल कायम की और समाज को पर्यावरण के प्रति संवेदन और सुरक्षा की सीख दी। कार्यक्रम में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सत्यपाल सिंह, तेजेंद्र सिंह, उमेश चंद गर्ग, अशोक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में विजयपाल सिंह, बल्लू कुरैशी, सत्यप्रकाश, शैलेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, पुरुषोत्तम सिंह आदि, ग्राम वासी, विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।