विद्यालय में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

in #education2 years ago

भोगनीपुर : मलासा ब्लाक के बाल शक्ति हायर सेकेंड्री स्कूल बरगवां को आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य
सुचेता सिंह ने छात्राओं को बताया कि यदि कहीं पर भी कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करें तो घबराए नहीं बल्कि महिला हेल्पलाइन नंबर
1090 व 181, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 डायल कर मामले की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के कई तरीके बताए।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक चंद्रभान सिंहने कहा कि नारियां सशक्त हो चुकी है, बेटियां देश की सरहदों की रक्षा करने के साथ आसमान पर पहुंच रहीं हैं। बेटियां बेटों से किसी भी कीमत पर कम नहीं हैं, इसलिए छात्राएं अपनीसुरक्षा स्वयं करें।उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को अपनी सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान शिक्षक पूजा सिंह, आरती देवी,खुशबू,प्रतिमा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, चंद्रपालसिंह, विशाल कुमार, रवीश सचान रहे।08_04_2022-08akb_19_08042022_311_22610864_201444.jpg