अद्भुत प्रतिभा के धनी थे एपीजे अब्दुल कलाम-रमेश सोनी

in #education2 years ago

आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन, मिसाइलमैन को सभी ने किया याद
अनूपपुर। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों में से एक थे। इन्हें भारत के मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। पूरे देश मे एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के रक्षा और अंतरिक्ष अनुसंधान विकास में बहुत महत्वपूर्ण एवं अहम भूमिका निभाई थी। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था, एवं 27 जुलाई 2015 को शिलांग में भारतीय प्रबंध संस्थान में व्याख्यान देते हुए उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। इस मिसाइल मैन ने भारत के लाखों लोगों को प्रेरित किया है। आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एवं आदर्श कंप्यूटर एकेडमी द्वारा भी संयुक्त रूप से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था संचालक रमेश कुमार सोनी द्वारा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात आदर्श कंप्यूटर एकेडमी के संजय कुमार मिश्रा द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संचालक रमेश कुमार सोनी ने बताया की भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम हमारे देश के प्रख्यात वैज्ञानिक थे। वह भारत के 11 वें राष्ट्रपति रहे। विज्ञान की दुनिया में चमत्कारी प्रदर्शन के कारण उनकी लोकप्रियता ने उन्हें देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया। एक वैज्ञानिक से राष्ट्रपति पद पर पहुंचना पूरे विज्ञान जगत के लिए सम्मान तथा प्रतिष्ठा की बात थी। भारत को शिखर तक पहुंचाने तथा मिसाइल क्षमता प्रदान करने का श्रेय डॉक्टर कलाम को जाता है। उनके द्वारा सफलतापूर्वक विकसित अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइल ने राष्ट्र को सुरक्षा प्रदान की है। संस्था की सह संचालक संजू सोनी ने इस अवसर पर कहा की चमत्कारी प्रतिभा के धनी डॉक्टर कलाम का व्यक्तित्व ऐसा था की देश के सभी वर्गों के लिये वो एक आदर्श बन चुके हैं। इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति के बारे में कुछ भी करना सरल नहीं है। भारत सरकार उन्हें 1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया जो इनके द्वारा इसरो और डीआरडीओ में कार्यों के दौरान वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए तथा भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य करने के लिये प्रदान किया गया था। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान उनके वैज्ञानिक अनुसंधान और भारत के तकनीकी विकास में योगदान हेतु दिया गया था। इस कार्यक्रम में आदर्श पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संचालक रमेश कुमार सोनी के साथ सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक सोहन यादव, शिक्षिका मनीषा सिंह, संजय कुमार मिश्रा, स्वाति सोनी, सरोज सहित छात्र छात्रा आरजू, दीपा सिंह, महिपाल, प्रीति, सचिन, राज, आर्यन, गणेश, स्नेहा, अविनाश, अनूप, रोहन, समीक्षा, मुकेश, नीरज साहू, प्रिया, मनीषा सिंह उपस्थित रहे।

फोटो क्रमांक-07
जन-जन की यही पुकार पवन चीनी अबकी बार, जनता और गरीबों के मसीहा हैं-पवन चीनी
अनूपपुर। जिले की नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 के नवनिर्वाचित पार्षद पवन कुमार चीनी ने चुनाव संपन्न होते ही अपनी जिम्मेदारियों और विकास कार्यों को लेकर सभी वार्ड के लोगों से बातचीत की और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने वाले कार्यों को लेकर पहले से ही तैयारी बना ली है। जनता के सुख-दुख और किसी भी प्रकार की कोई भी कमी होती है,तो पवन कुमार चीनी द्वारा तत्पर खड़े रहते हैं, पहले भी जनपद सदस्य रह चुके पवन कुमार चीनी द्वारा अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत बहुत से कार्य कराए गए हैं, जिसमें चाहे वह रोड, नाली, पानी की समस्या हो या फिर मूलभूत सुविधाएं हो तमाम समस्याओं को संकलन करते हुए उनके निराकरण करा कर लोगों के सामने अपनी मिसाल कायम की है,शहडोल जिले और अनूपपुर जिले के लोगों की धड़कन बने पवन कुमार चीनी भैया को उपाध्यक्ष बनाने की मांग जोरों शोरों से लगी हुई है,और सब की यही राय है कि पवन कुमार चीनी को उपाध्यक्ष बनाया जाए ताकि नगर परिषद बरगवां अमलाई का पूर्णतरू विकास हो सके जिसके लिए जनता ने अपना राय दिया कि पवन कुमार चीनी के अलावा कोई भी नगर परिषद बरगवां अमलाई का उपाध्यक्ष बनने के काबिल नहीं है, जनता का समर्थन आशीर्वाद हमेशा पवन कुमार चीनी के ऊपर बना रहता है,उसका कारण यह है,कि लोगों के सुख-दुख, बीमारी हो शादी विवाह क्यों ना हो हरदम सबसे पहले खड़े होते हैं जिसका जागता उदाहरण है कि उनको जनताओं का पूरा समर्थन हर समय मिलता रहता है, कोरोना कॉल में उनके द्वारा भूखे को भोजन और उनकी समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा भरपूर मात्रा में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी, उसके लिए भी वे काफी तारीफे काबिल साबित हुए हैं, दाढ़ी बाबा के नाम से फेमस पवन कुमार चीनी द्वारा आधी रात को लोगों के प्रति खड़े होना उनकी उपलब्धि भी काफी सराहनीय रही स खेल कूद व कोई भी कार्यक्रम हो सहयोग के प्रति सबसे पहले रहते पवन कुमार चीनी भैया, धनपुरी में कुछ दिन पहले हुए क्रिकेट मैच के दौरान जूपिटर स्कूटी बाइक जीतने वाले स्पॉन्सर को गिफ्ट किया जाना था, जिसमें पवन कुमार चीनी भैया की टीम लखनऊ विजई हुई थी और उनको एक जूपिटर स्कूटी बाइक कमेटी की ओर से गिफ्ट किया गया था और वह गिफ्ट उनके द्वारा एक गरीब बरगवां सोडा फैक्ट्री निवासी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को अपने तरफ से उन्होंने स्कूल आने-जाने के लिए बालिका को जूपिटर स्कूटी बाइक गिफ्ट कर दिया गया था।

Sort:  

Like my news sir ji 🙏🏼