डीएम के आदेश पर शीत लहर के चलते जिले के सभी विद्यालय 28 दिसंबर को रहेंगे बंद

in #education8 months ago

IMG-20231227-WA0016.jpg

  • बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

  • यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर होगा लागू, उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर होगी कड़ी कार्रवाई

आगरा। ताज नगरी में बढ़ती ठंड एवं कोहरे ने आम जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आगरा को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है, जिसके चलते आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्कूल जाने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है। जनपद में बढ़ती ठंड एवं कोहरे को देखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी एवं सभी बोर्ड के विद्यालयों की छुट्टी घोषित कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने अपने आदेश में साफ किया है कि अगर किसी विद्यालय द्वारा प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए द्वारा जारी किए गए आदेश में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय शीत लहर के चलते 28 तारीख को बंद रखे जाएंगे।

Sort:  

👍👍👍👍