छात्र संगठन ने इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौपा ज्ञापन

in #education2 years ago

आदिवासी छात्र संगठन ने इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविविद्यालय, अमरकंटक के आदिवासी छात्र संगठन ने रोहित सिंह मरावी, प्रदेश उपाध्यक्ष, आदिवासी छात्र संगठन, मध्य प्रदेश, मोहन मीणा, पूर्व अध्यक्ष, और राजकिशोर महतो, अध्यक्ष आदिवासी छात्र संगठन, जनजातीय विश्वविद्यालय के नेतृत्व में फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री से विश्वविविद्यालय के अतिथि गृह में मिलकर उनको पीला गमछा भेटकर स्वागत किया और छात्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा। माननीय मंत्री जी गत दिवस विश्विद्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायकों का योगदान विषय पर अयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। आदिवासी छात्र संगठन द्वारा दिये गए ज्ञापन में विश्व विद्यालय में जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के प्रवेश में लगातार गिरावट, मॉडल ट्राईबल स्कूल में 80 प्रतिशत की जगह स्थापित किये 7.5 प्रतिशत आरक्षण को हटाना, वर्ष 2020 में शोध पाठ्यक्रम के प्रवेश में आरक्षण नियमों की अवहेलना के विरुद्ध कार्यवाही, बढ़ी हुई मेश फीस को घटाना, छत्रों के लिए लाइब्रेरी को 24 घंटा हर रोज खोलना, छात्रावास आवंटन में 200 किलोमीटर के भीतर के लोगों को वरीयता दिया जाना, अर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए विश्वविविद्यालय कोष से फीस की व्यवस्था किया जाना, वंचित समुदाय के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कोचिंग की व्यवस्था किया जाना, जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के लिए उनकी परंपरा के अनुसार मांसाहारी भोजन की भी ब्यवस्था कराया जाना, स्थानीय विद्यार्थियों के बसों का पुन संचालन, आदिवासी साहित्य, कला, संस्कृति, दर्शन, और ज्ञान परंपरा को स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में अनिवार्यता पेपर के रूप में सम्लित किया जाना इत्यादि मुख्य बिंदु थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली, सांसद, शहडोल, नरेन्द्र मरावी, कार्यपरिषद सदस्य, जनजातीय विश्वविविद्यालय, अमरकंटक को भी दी गई। ज्ञापन देते समय आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारियों जैसे रियाज अहमद, रामू, अर्चना मरकाम, पलक तान्डिया सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।