गांधी और उनकी डिग्री के बारे में मनोज सिन्हा ने क्या कहा, सच क्या है?

in #educationlast year

_129142212_gettyimages-2673991.jpg

-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को दावा किया कि महात्मा गांधी के पास क़ानून की डिग्री तो छोड़िए कोई भी यूनिवर्सिटी डिग्री नहीं थी.

उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों तक को भ्रांति है कि गांधी जी के पास क़ानून की डिग्री थी, लेकिन गांधी जी के पास कोई डिग्री ही नहीं थी.

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में डॉ. राम मनोहर लोहिया व्याख्यान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. यहां लोहिया पर एक क़िताब के विमोचन के बाद मनोज सिन्हा ने अपने भाषण की शुरुआत गांधी जी की प्रशंसा से की.

उन्होंने कहा, "गांधी ने बड़े-बड़े काम किए, ये अभी बताया गया है. मैं दोहराना नहीं चाहता हूं. देश को आज़ादी मिली. क्या-क्या किया. लेकिन सब कुछ जो हासिल हुआ उसके केंद्रबिंदु में एक ही बात थी- सत्य."

जीवन भर वो सत्य से बंधे रहे, सत्य के अधीन उन्होंने काम किया, आचरण किया. उनके जीवन के हर पहलू को जांचिए आप. इसके अलावा और कुछ नहीं था उनके जीवन में. जितनी चुनौतियां आईं, जितनी परीक्षाएं आईं. सत्य कभी नहीं त्यागा और महात्मा गांधी अंतर्ध्वनि पहचान लिए. परिणाम हुआ कि राष्ट्रपिता हो गए."