साक्षर बनी 6 महिलाओं को नवभारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम के तहत दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित

in #education10 days ago

ग्यारह सदस्यों का उदलियावास के नवसाक्षरों उल्लास का एक दल में सरपंच वार्ड पंच पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक विज्ञान भवन नई दिल्ली के लिए रवाना ।

छः नव साक्षर महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

उदलियावास के नव भारत साक्षरता उल्लास कार्यक्रम में जुड कर निरक्षर से साक्षर बनी महिलाओ ने अपने हस्ताक्षर करने सिखे व गिनती संख्या ज्ञान डिजिटल शिक्षा आदि की जानकारी प्राप्त करके महिलाएं जागरूक बनी जो मिसाल बनी है।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जोगाराम सीरवी व उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मेघवाल ने बताया कि उल्लास के तहत उदलियावास में निरक्षरों को चिन्हित करके पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास ने निरक्षरों को उनके घर पर जाकर बुनियादी शिक्षा देने के साथ डिजिटल साक्षरता व्यावहारिक जानकारी यातायात नियमों कि जानकारी आदि देकर निरक्षर व्यक्तियों को जागरूक बनाया है।

उनके द्वारा किए गए कार्य केलिए उदलियावास की छ नव साक्षर महिलाओं को राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि उदलियावास से दिल्ली के लिए रवाना हुए दल में सरपंच गोविंदराम पवार वार्ड पंच बुधाराम राव पंचायत शिक्षक एवं वी टी देवी सिंह देवल वीटी स्वयं सेवी शिक्षक माधवेन्द्र सिंह देवल ग्रामीण ओम प्रकाश राव नव साक्षर महिला सुनीता देवी पूनम देवी सन्तोष देवी मंजू देवी शारदा देवी तारा देवी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

उन्हें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदलियावास से रवाना किया गया है ।
इस दोरान शिक्षक रामेश्वर लाल सुथार ,मोहन लाल पवार, कानाराम चोयल ,बाबूलाल बर्फा, उदलियावास के साक्षरता प्रभारी रामकरण सांखला, पंचायत शिक्षक प्रकाश सीरवी ,व्याख्याता नरेंद्र कुमार सिंगाड़िया ,हीराराम बेड़ा, ओमप्रकाश वर्मा,
1000570699.jpg

1000570700.jpg
मानाराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।