साक्षरता दिवस पर दिल्ली में साक्षर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

in #education10 days ago

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में उदलियावास के नव साक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षक ने साक्षरता की जागरूकता के लिए साक्षरता रो हेलो गीत प्रस्तुत किया।

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे वहीं अध्यक्षता शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट मंत्री जयंत चौधरी ने की।

सचिव संजय कुमार थे । निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग जयपुर से कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार यादव व श्री मति भावना टांक थे वहीं एस सी एल से डा सूरज सोनी सहायक प्रोफेसर थे स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल माधवेन्द्र सिंह देवल कन्हैयालाल स्वामी डीडवाना सरिता चौधरी जयपुर थे व नव साक्षर सुनीता देवी सन्तोष देवी मंजू देवी पूनम देवी शारदा देवी तारा देवी व ममता देवी कुचामन थे।

वहीं उदलियावास सरपंच गोविंद राम सरगरा वार्ड पंच बुधाराम राव जागरूक ग्रामीण ओम प्रकाश राव प्रकाश राव कमल किशोर चुरु आदि उपस्थित रहे।

राजस्थान के नव साक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षक ने ग्रामीणों में साक्षरता के प्रति जागरूक केलिए साक्षरता का हेलो गीत प्रस्तुत किया इस दौरान पूरे देश के विभिन्न राज्यों से नव साक्षर स्वयं सेवी शिक्षक व एन सी ई आर टी एस एल एम एसीएल के कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

नव साक्षरों का दल पूर्व मंत्री एवं पाली लोक सभा क्षेत्र के ससद सदस्य पी पी चौधरी के दिल्ली आवास पर क्षेत्रीय सांसद से मिलने गया।

1000578402.jpg

1000578401.jpg
सांसद पी पी चौधरी ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत उदलियावास तहसील बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण के नव साक्षरों व स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल कूपडावास व माधवेन्द्र सिंह देवल सहित अन्य गण मान्य लोगों से मिले ।

इस दौरान पाली सांसद पीपी चौधरी के निजी सचिव दिनेश चौधरी बर्फा व जितेंद्र कुमार धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे वहीं यह राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम उल्लास द्वारा दो दिन सात सितंबर व आठ सितंबर को आयोजित किया गया।

सात सितंबर को कार्यक्रम में शामिल हो ने प्रतिभागियों का रिहर्सल किया गया व अन्य कार्यक्रम किए गए लद्दाख के अलावा सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से नव साक्षर व स्वयं सेवी शिक्षक व शिक्षा विद व शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।