कासगंज-मेहता संस्कृत पाठशाला का डीआईओएस ने सत्रावसान के बाद किया स्थलीय निरीक्षण ।

in #education2 years ago

यूपी(कासगंज)-जिले की तीर्थ नगरी सोरों मेंIMG-20220527-WA0031.jpg जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रकाश ने मेहता संस्कृत पाठशाला का सत्रावसान के बाद वार्षिक स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने पाठशाला के कक्षो, छात्रों के बैठने के फर्नीचर, कक्षो में लगे पंखे, पाठशाला में पेयजल, प्रसाधन गृह, क्रीड़ा मैदान आदि का निरीक्षण किया, जिला विद्यालय निरीक्षक ने पाठशाला के पुस्तकालय का निरीक्षण कर पुस्तकों के रखरखाव को जांचा, उन्होंने पाठशाला में छात्र पंजीकरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया, इससे पहले पाठशाला प्रधानाचार्य हेमेंद्र शास्त्री व आचार्य राहुल वशिष्ठ ने स्वस्ति वाचन कर व अंग वस्त्र पहनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक की अगवानी की, इस दौरान मेहता संस्कृत पाठशाला की प्रबंधक मुन्नीदेवी पालिका अध्यक्ष, हेमेंद्र शास्त्री प्रधानाचार्य मेहता संस्कृत पाठशाला, राजेश यादव प्रधानाचार्य दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल तिम्बरपुर, अशोक कुमार शर्मा, जयकुमार जैन, लायक सिंह, राहुल वशिष्ठ, वीरेंद्र शर्मा, दिव्यांशु गौतम, सुधीर उपाध्याय आदि जनपद के सभी संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे/