मंगलायतन विश्वविद्यालय ने शिक्षा क्षेत्र में रचा इतिहास,UGC से डिस्टेंस शिक्षा को मिली मान्यता

in #education10 months ago

20230919_094454.jpg
अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास के बेसवा में स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के द्वारा अब शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है मंगलायतन के द्वारा अब दस कोर्स आनलाइन के माध्यम से कराने की मान्यता मिल गईं है जिसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के बेसवा के मंगलायतन विश्वविद्यालय का है जहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और नवाचार जुड़ गया है। इसी सत्र में ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोजन (यूजीसी) से दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) की मान्यता मिलना बड़ी उपलब्धी है। विशेषज्ञ पैनल प्रबंधन के दृष्टिकोण में मानदंडों पर खरा उतरने पर विश्वविद्यालय को अनुमति प्रदान की गई है। यहां दूरस्थ शिक्षा में 10 पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। जिनमें स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल हैं। जो लोग जाॅब के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर होगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन अलीगढ़ के होटल रूबी में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विवि दूरस्थ शिक्षा में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अंतिम छोर में रहने वाले विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए भी संकल्पित है। वर्तमान युग में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। जिसमें दूरस्थ शिक्षा विद्यार्थियों को कौशल और नौकरी के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके माध्यम से वे सभी वंचित लोग जो किसी कारणवश उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए उनके लिए सर्वोत्तम शिक्षण संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय का लक्ष्य सभी पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उन्हें करियर के अवसर प्राप्त हों।

Sort:  

इस न्यूज़ पोर्टल से अभी तक किसी को पैसे मिले हैं ?