प्रौढ़शिक्षा व सतत विस्तार केन्द्र ने केन्द्र में अध्ययनरत छात्रों के लिए लगा स्वास्थय शिविर

in #education8 months ago

Prof Naima Khatoon with Dr Shamim Akhtar and doctors team during the inaugurating the Health Camp.JPG
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रौढ़ शिक्षा एवं सतत विस्तार केन्द्र द्वारा केन्द्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा दांतों एवं मुख की जांच के अलावा छात्राओं को स्त्री रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श भी दिया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वीमेन्स कालिज की प्राचार्य प्रोफेसर नईमा खातून द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. नईमा ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थय के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए क्योंकि समय पर छोटी सी बीमारी का इलाज न होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।

केन्द्र के निदेशक डा. शमीम अख्तर ने स्वागत भाषण में कहा कि केन्द्र शिक्षा से वंचित युवक युवतियों को शिक्षा के साथ प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रहा है ताकि वह स्वावलंबी बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे सकें।

शिविर में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के दांतों एवं मुख का परीक्षण डाक्टर मोहम्मद असदउल्लाह व उनकी टीम डा. आकिब, डा. आफरीन व डा. रमशा तथा गायनी चैकअप डाक्टर बुशरा बारी व डा. शाजिया कौसर द्वारा किया गया। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व बीपी चैक भी किया गया।

Sort:  

नेक काम

Nice👍👍